Important Posts

Advertisement

मोदी की लंदन स्पीच के बाद सुर्खियों में आया इमरान फिर से चर्चा में....

एजुकेशन की बेहतरी के लिए 52 मोबाइल एप बना चुका *राजस्थान के अलवर जिले का इमरान* इन दिनों फिर से चर्चा में है। इमरान की नई मोबाइल एप राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री के लिए है। इस एप के लांच होने के बाद मंत्री वासुदेव देवनानी प्रदेश के सभी अध्यापकों, बच्चों व बच्चों के परिजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।
जानकारी के अनुसार इस एप को प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वर्तमान में चल रहे विधानसभा सेशन में लांच करेंगी। ​गौरतलब है कि इमरान वर्ष 2015 में सुर्खियों में आए थे जब प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी चर्चा यूके वेंबली में अपने भाषण के दौरान की थी।
फायदे का सौदा होगी एप
मानव संसाधन विकास मंत्रालय को शिक्षा से सबंधित 52 मोबाइल एप डोनेट कर चुके इमरान पेशे से गणित के अध्यापक है। शिक्षा मंत्री के लिए उन्होंने जो एप बनाई है उसकी सहायता से देवनानी बच्चों और अध्यापकों के साथ अपने चुनावी क्षेत्र के लोगों से भी 24 घंटे जुड़े रहेंगे। इस एप की विशेषता यह है कि इसमें एक प्रेस रिलीज सेक्शन है ​जो कि प्रदेश भर के अध्यापकों व मीडिया के लिए फायदेमंद होगा। इस सेक्शन को प्रतिदिन अपडेट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सुझाव व शिकायतें भी इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा मंत्री को सीधी भेजी जा सकती है।
*मुख्यमंत्री के बाद देवनानी हुए डिजिटल*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डिजिटल इंडिया अभियान अब नेताओं को भी रास आने लगा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्धता के बाद वासुदेव देवनानी भी इस श्रेणी में सम्मलित हो गए हैं। इसके अतिरिक्त जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य और सवाई माधोपुर से भाजपा विधायक दीया कुमारी भी इस प्लेटफॉर्म पर है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography