Important Posts

Advertisement

जिला स्थापना समिति से अनुमोदन कराकर शिक्षकों के स्थाईकरण के आदेश होंगे जारी

दौसा|जिला परिषद के मार्फत वर्ष 2012 में भर्ती थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है। दो साल का परिवीक्षा काल पूरा करने के बावजूद स्थाई होने की बांट जो रहे शिक्षकों को जल्द ही स्थाई किया जाएगा।
इस सिलसिले में सोमवार को डीईओ प्रा.ममता दाधीच ने सभी बीईईओ को लेटर जारी कर 2 साल का परिवीक्षा काल पूरा कर चुके शिक्षकों की 31 मार्च तक सूचना भेजने के आदेश दिए हैं। जिला परिषद के स्तर पर भर्ती थर्ड ग्रेड शिक्षकों को करीब 5 साल कार्य करते हो गया। स्थाईकरण की शर्त के अनुसार 2 साल का परिवीक्षाकाल भी पूरा कर लिया,लेकिन लंबा अर्सा निकलने के बाद अब तक किसी को स्थाई नहीं किया। विभिन्न शिक्षक संगठनों ने उक्त शिक्षकों के स्थाईकरण की मांग उठाई। इसके मद्देनजर सोमवार को डीईओ प्रा.ममता दाधीच ने लैटर जारी कर सभी बीईईओ से अपने ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों की सूचना मांगी है। ब्लॉक स्तर से 31 मार्च तक सूचना मांगी है। शिक्षकों की सूचना मिलने के बाद प्रस्ताव तैयार कर जिला स्थापना समिति जिला परिषद से अनुमोदन कराया जाएगा। जिला स्थापना समिति से अनुमोदन के बाद शिक्षकों के स्थाईकरण का रास्ता साफ हो जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography