Important Posts

Advertisement

तृतीय से द्वितीय श्रेणी में शिक्षकों की पदोन्नति की काउंसलिंग शुरू

शिक्षकों ने लगाए विसंगतियों के आरोप
तृतीय वेतन शृंखला से द्वितीय वेतन शृंखला अध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए दो दिवसीय काउंसलिंग सोमवार को राजकीय विशिष्ट माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में शुरू हुई। सोमवार को हिंदी विषय की काउंसलिंग हुई। जबकि मंगलवार को संस्कृत, सामान्य और अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग होगी।
इसके तहत जनजाति और गैर जनजाति वर्ग में शिक्षकों को बुलाया गया। जनजाति वर्ग में 237 शिक्षक पंजीकृत हुए। इसमें से 171 उपस्थित और 66 अनुपस्थित रहे। वहीं गैर जनजाति वर्ग में 156 शिक्षक पंजीकृत रहे। इसमें से 116 उपस्थित और 40 अनुपस्थित रहे। कार्यवाहक उपनिदेशक उदयपुर मंडल माध्यमिक शिवजी गौड़ ने बताया कि जो लोग काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे हैं उनका भी पदस्थापन किया जाएगा।

शिक्षक पात्र हाेने के बावजूद वंचित रह गए

सोमवारको हुई काउंसलिंग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत जिला प्रतापगढ़ ने आरोप लगाया कि पदोन्नति सूचियों में प्रतापगढ़ जिले से विसंगतियों और अपात्रों की भरमार हो गई है। इससे पात्र शिक्षक वंचित रह गए हैं। संघ के सभाध्यक्ष पुष्पराज शक्तावत ने बताया कि प्रतापगढ़ के रूपलाल, बद्रीलाल, नेपाल सिंह, सत्यनारायण सहित कई शिक्षक पात्र हाेने के बावजूद वंचित रह गए। जबकि जो अपात्र हैं उन्हें पदोन्नति मिल गई। शिवजी गौड़ ने बताया कि प्रत्येक जिले के वरिष्ठता क्रमांक के आधार पर मंडल में वरिष्ठता का नामांकन कर जिले में मेरिट नंबर के आधार पर जिले की वरिष्ठता का निर्धारण किया जाता है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography