Important Posts

Advertisement

सातवें वेतन आयोग के लिए कमेटी का गठन कर्मचारियों के साथ विश्वासघात

बीकानेर | अखिलराजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने राज्य सरकार की ओर से सातवें वेतन आयोग आयोग के लिए कमेटी के गठन का विरोध किया है। महासंघ की रविवार को जिलाध्यक्ष जयकिशन पारीक की अध्यक्षता में हुई बैठक में 7 अप्रैल को जयपुर में होने वाली रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
कर्मचारी रैली को सफल बनाने के लिए पीले चावल बांटेंगे। महासंघ के प्रदेश महामंत्री तेजसिंह राठौड़ ने बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में कर्मचारियों, शिक्षकों, श्रमिकों, किसानों, बेरोजगार विरोधी फैसले लेकर जबरन आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने 15 सूत्री मांग पत्र को लेकर प्रत्येक कर्मचारी से संपर्क कर 7 अप्रैल को जयपुर महारैली सफल बनाने का आह्वान किया। महासंघ के जिलामंत्री पृथ्वीराज लेघा, ग्राम सेवक संघ के जिलाध्यक्ष बनवारीलाल गुर्जर, शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष संजय पुरोहित प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, प्रदेश के कर्मचारी नेता त्रिलोक सिंह किल का बंशीलाल राजावत ने सरकार की आलोचना कर रैली को सफल बनाने पर जोर दिया। बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कोर कमेटियां गठित की गई और पोस्टर का विमोचन किया गया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography