Important Posts

Advertisement

विधानसभा में संसदीय सचिव रावत ने उठाई शिक्षा और पर्यटन विकास की आवाज

अब महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलने की विधानसभा में उठी मांग
विधायकएवं संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पुष्कर क्षेत्र के लिए शिक्षा,कला संस्कृति विभाग से संबंधित विकास कार्यो के लिए बजट में प्रावधान कराने के लिए संबंधित विभाग से मांग की।

उन्होंने शिक्षा विभाग से पुष्कर विधान सभा क्षेत्र में प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नवीन भवन निर्माण,क्षेत्र के सभी विद्यालयों में विद्यालयवार फर्नीचर,पट्टी,बीसलपुर का पानी,शौचालय,विद्युत कनेक्शन,पोषाहार के लिए किचन शेड एवं गैस कनेक्शन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने,जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों भवनों के मरम्मत रंग रोगन कराने,विद्यालयों में रिक्त पद भरने,अधिक नामांकन वाली स्कूलों को क्रमोन्नत करने की मांग की।
रावत ने राजकीय महाविद्यालय पुष्कर में वाणिज्य विज्ञान संकाय खोलने,पुष्कर में वेद विश्वविद्यालय खोलने,राजकीय महाविद्यालय में लाइब्रेरी लेक्चर थियेटर बनाने एवं रूपनगढ़ उपखंड मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा। संसदीय सचिव ने कहा कि अजमेर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खोड़ा-गणेश मंदिर,खोड़ा माता मंदिर उदयपुर कला,चामुंडा माता मंदिर बोराज,चामुंडा शक्ति पीठ पुष्कर,मध्य पुष्कर,बाबा रामदेव मंदिर खुंडियावास,तेजाजी धाम सुरसुरा,निंबार्काचार्य पीठ सलेमाबाद,पेमल बाई पनेर आदि स्थानों का विशेष विकास,जीर्णोद्धार पर्यटन सर्किट बनाना अपेक्षित है।
उन्होंने पुष्कर विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों में स्थित भैरूंजी,माताजी,झुंझार जी तेजाजी,देवनारायण मंदिर,रामदेव जी आदि लोक देवताओं के मंदिरों और चबूतरों का विकास और जीर्णोद्धार कराने,पुष्कर में कला संस्कृति विश्वविद्यालय खोलने एवं अजमेर में अक्षरधाम दिल्ली की तर्ज पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधुनिक म्युजियम बनाने,पुष्कर विधान सभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों का पहनावा,आभूषण एवं पारंपरिक खेती के औजारों का संग्रहालय खोलने एवं अजमेर में हैप्पी वैली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography