Important Posts

Advertisement

इस स्कूल में जाओगे तो शिक्षा की जगह मिलेगी ऐसी चीज...

रोलसाहबसर (फतेहपुर) 32 छात्रों पर दो शिक्षक और दोनों ही स्कूल से गायब। स्कूल में शादी का टैंट लगा था और बच्चे चारपाई पर उछल कूद कर रहे थे। ये हालात हैं इलाके के भोजदेसर गांव की सरकारी स्कूल के। जहां सोमवार सुबह 11 बजे पत्रिका टीम पहुंची तो स्कूल में बच्चे तो मौजूद थे लेकिन शिक्षक एक भी नहीं था।

 भोजदेसर के राप्रावि में 32 छात्रों पर शिक्षा विभाग ने 2 अध्यापक लगा रखे हैं। सोमवार को गांव के स्कूल में 6 छात्र तो थे लेकिन एक भी अध्यापक नहीं था । छात्रों ने पूछने पर बताया कि प्रधानाध्यापक ने कहा था  कि वो बिजली का बिल जमा कराने के लिए फतेहपुर जा रहे हैं। कोई आए तो बता देना दोपहर तक आ जाएंगे। स्कूल में एक शादी का टैंट लगा था और बच्चे चारपाई पर बैठे थे। पढ़ाई का तो दूर दूर तक लेना देना नहीं था।

मैं छुट्टी पर हूं, दोपहर बाद दूसरे टीचर आ जाएंगे


मामले में  स्कूल के शिक्षक निजामु खां से बात तो कहा कि वे तो छुट्टी पर हैं। जब स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं होने की बात कही तो बोले दोपहर बाद दूसरे टीचर आ जाएंगे। जबकि दोपहर से पहले तो बच्चे ही वापस घर जा चुके थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography