Important Posts

Advertisement

डीईओ से फोन गया, रिसीव नहीं होने पर बीईईओ को नोटिस

भीलवाड़ा | विधानसभासत्र के चलते कार्यालय में मौजूद रहने के विशेष निर्देशों की उपेक्षा करने पर शिक्षा विभाग ने रायपुर के बीईईओ को नोटिस जारी किया है।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) अशोक पारीक ने बताया कि विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में 21 22 को शिक्षा विभाग से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा को देखते हुए अवकाश पर रोक लगा दी थी। साथ ही मोबाइल फोन ऑन रखने की हिदायत अधिकारियों कर्मचारियों को दी थी। यही नहीं, 18 से 20 मार्च को राजपत्रित अवकाश के बावजूद शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय खोलने के निर्देश थे। रायपुर बीईईओ ऑफिस में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 19 मार्च दोपहर 3 बजे फोन किया गया। फोन रिसीव नहीं हुआ। इसे राजकीय कार्य में बीईईओ निर्भयसिंह की लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

सहाड़ासुवाणा बीईईओ से भी मांगा जवाब : राजस्थानसंपर्क पोर्टल पर ऑनलाइन मिली शिकायतों का निस्तारण नहीं करने पर सुवाणा, सहाड़ा तथा रायपुर के बीईओ से जवाब मांगा है। एडीईओ पारीक ने बताया कि सुवाणा में 1 प्रकरण 60 दिन से, सहाड़ा में 1 प्रकरण 30 दिन तथा रायपुर में 3 प्रकरण 19 दिनों से पेंडिंग चल रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography