Important Posts

Advertisement

निजी विश्वविद्यालय बांट रहे फर्जी डिग्रियां, 9 विश्वविद्यालयों की मिली है शिकायत, जांच कमेटी गठित

उदयपुर। प्रदेश में फर्जी डिग्रियां बांटने वाले निजी विश्वविद्यालयों के नित नए नाम सामने आ रहे हैं। निगरानी नहीं होने से नियमों को ताक पर रखकर कई विश्वविद्यालय फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। सरकार को प्रदेश के 9 ऐसे विश्वविद्यालयों की शिकायत की गई है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और प्रदेश सरकार भी इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। इस बीच सोमवार को सिरोही के पिंडवाडा स्थित माधव विश्वद्यालय में डिग्रियों के फर्जीवाडे़ की जांच के लिए कमेटी बनी है।
फर्जीवाड़े में दो निजी विश्वविद्यालय उदयपुर संभाग के भी बताए जा रहे हैं। माधव विश्वविद्यालय मामले की जांच के लिए सुखडि़या विश्वविद्यालय के विधि कॉलेज डीन प्रो. आनंद पालीवाल के संयोजन में तीन सदस्यों वाली कमेटी बनी है। अन्य सदस्य सुविवि के ही प्रो. मदन सिंह राठौड़ व पूर्व डीन प्रो. विनोद अग्रवाल हैं।
तय अवधि में भेजेंगे रिपोर्ट
विश्वविद्यालय में कितने विद्यार्थी एनरोल्ड हैं, कितनी डिग्री दी गईं, समय सीमा क्या रही, उपस्थिति पंजिकाओं सहित सभी बिंदुओं के आधार पर पूरी जांच की जाएगी। सरकार को निर्धारित अवधि में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
प्रो. आनंद पालीवाल, डीन, लॉ कॉलेज, उदयपुर
एक महीने में रिपोर्ट देगी कमेटी
माधव विश्वविद्यालय द्वारा बैक डेट में डिग्री जारी की गई। जानकारों के अनुसार इस विश्वविद्यायल में लंबे समय से गंभीर अनियमितताएं हैं। स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की मोटी रकम वसूल कर डिग्री दी जा रही थीं। शिकायत पर प्रदेश सरकार ने कमेटी बनाई, जो एक महीने में जांच रिपोर्ट सरकार को देनी होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography