Important Posts

Advertisement

राजस्थान में 8वीं के बोर्ड एक्जाम खत्म हुए, लेकिन छात्रों को मिला आवेदन पत्रों में अपनी गलती सुधारना का मौका

जयपुर। राजस्थान के स्कूलों में आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 मार्च को ही समाप्त हो चुकी हैं, लेकिन इसके बाद अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों को आवेदन-पत्र में गलती सुधार का मौका दिया है।

आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की ओर से किए गए आवेदन में यदि कोई त्रुटि रह गई है तो उसमें सुधार अब बोर्ड स्तर पर होगा। इसके लिए विद्यालय के संस्था प्रधान 30 मार्च आवेदन कर सकेंगे। इसमें विद्यार्थी सहित माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, तृतीय भाषा, माध्यम, लिंग, जाति और परीक्षा केंद्र आदि संशोधन बोर्ड स्तर पर होंगे।
इसके लिए विद्यार्थी को डाइट कार्यालय में त्रुटि सुधार के लिए प्रवेश-पत्र और एसआर रजिस्टर की प्रमाणित प्रति जमा करानी होगी। बोर्ड ने ऐसे विद्यार्थियों को एक ओर मौका देते हुए आवदेन पत्रों में सुधार करने का मौका दिया हैं।
11 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठे थे परीक्षा में
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च को पूरी हो चुकी हैं। इस परीक्षा में कुल 22 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से करीब 11 लाख विद्यार्थियों ने आठवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी।
इन 11 लाख परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र परीक्षा से पहले ही भरवाए जा चुके हैं और परीक्षा भी समाप्त हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इन परीक्षार्थियों के आवदेन में कई गलतियां रह गई थी, जिन्हें दूर करने के लिए फिर से आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार का मौका दिया गया हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography