Important Posts

Advertisement

शिक्षित बेरोजगारों को झटका, सरकार ने समाप्त कर दिए 6 हजार से ज्यादा पद

भास्कर संवाददाता. श्रीगंगानगर शिक्षा विभाग में लागू हुए स्टाफिंग पैटर्न ने हजारों बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका दिया है। कारण कि शिक्षा विभाग ने यह पैटर्न लागू करके प्रदेश में छह हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद ही समाप्त कर दिए हैं। इससे शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को भारी निराशा हुई है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों का माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में समायोजन करने के बाद सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 6 हजार 120 शिक्षकों के पद समाप्त कर दिए। पद समाप्ति के बाद अब स्कूलों में कम शिक्षक होने के बाद भी नए पद स्वीकृत होने पर सवाल खड़े हो गए हैं। दूसरी तरफ ऐसा होने से विभाग के पास रिक्त पदों की स्थिति नहीं बचेगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुनील कुमार शर्मा ने 15 मार्च को इसे लेकर आदेश जारी किया है। मालूम हो कि कुछ महीनों में शिक्षा विभाग ने स्कूलों का एकीकरण करने से लेकर स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर शिक्षकों को इधर-उधर किया था। इस प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक शिक्षा के कई शिक्षक माध्यमिक शिक्षा में चले गए थे, जबकि माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक भी प्रारंभिक शिक्षा में भेजे गए थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography