Important Posts

Advertisement

खुद के 5 लाख खर्च कर क्लासरूम बनाने वाली शिक्षिका की सराहना की

उदयपुर| भूपालपुरा गर्ल्स स्कूल में 5 लाख रुपए खर्च कर क्लासरूम बनवाने वाली शिक्षिका लीलावती काेठारी के त्याग की महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने सराहना की।
कोठारी ने मंगलवार को नव निर्मित कक्ष का लोकार्पण करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए कुछ कर गुजरने की भावना रखने वाले दानदाताओं को शिक्षिका लीलावती कोठारी के इस कदम से सीख लेनी चाहिए। कोठारी ने अपने दिवंगत पति निर्मल कोठारी की स्मृति में निजी खर्च से स्कूल को क्लास रूम बनवा कर अनूठी सौगात दी है जो बालिकाओं के उच्च तालीम हासिल करने कैरियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजेंद्र बोर्दिया ने की। प्रिंसीपल सुनीता धनखड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। क्लास रूम के लोकार्पण कार्यक्रम में कोठारी मेडम के पुत्र लीनेश,पुत्री परिधि और परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography