Important Posts

Advertisement

बाड़मेर में विभिन्न श्रेणी के 10 हजार शिक्षकों के पद रिक्त

200 विद्यालय बंद कर दिए और 225 और बंद करने की तैयारी : जैनने कहा कि सरकार ने तीन साल में केवल विद्यालय बंद करने का काम किया है। एक तरफ सरकार प्रत्येक बालक बालिका को शिक्षा देने की बात कर रही है, वहीं अपनी नाकामी छुपाने के लिए विद्यालय बंद कर रही है।
सरकार की इच्छाशक्ति होती तो कम नामांकन वाले विद्यालयों में शिक्षक लगाती ताकि नामांकन बढ़े, लेकिन सरकार इन स्कूलो को बंद ही करना चाहती थी। सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की अभी तक कोई भर्ती नहीं की है। शिक्षक भर्ती 2012 के शिक्षक आज भी स्थाईकरण और बोनस के लिए भटक रहे हैं। जैन ने कहा कि सरकार जुलाई के आंकड़े बता कर यह कह रही है कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ा है। आज सरकार सर्वे करवा ले अकेले बाड़मेर में करीबन 10 हजार से ज्यादा छात्रों ने सरकारी स्कूल छोड़ दिया है। संस्कृत विद्यालयों में भी अधिकांश पद रिक्त हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि कुक-मय हेल्पर को पूर्णकालिक कर उनके मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करें। विधायक जैन ने विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में ग्राम पंचायत जूना पतरासर, बाड़मेर मगरा, बाड़मेर ग्रामीण में सेकेंडरी विद्यालय खोलने के साथ ही ग्राम पंचायत उंडखा, मुरटाला गाला, खारिया तला,रामसर कुआं, गंगासरा, ढूंढा, आटी, रोहिली माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करें। जैन ने राजकीय कन्या महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने की भी सरकार से मांग की। साथ ही जिले के हस्तनिर्मित हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्यस्तरीय मेला आयोजित करने को कहा। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography