Important Posts

Advertisement

वेतन विसंगतियों की मांग पर धऱना जारी, विधानसभा का होगा घेराव

जयपुर। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) की ओर से शिक्षा संकुल पर वेतन विसंगति की मांग को लेकर धऱना आज भी जारी रहा। सोमवार को प्रदेशभर के 35 हजार से अधिक वरिष्ठ शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे। साठे तीन वर्षों से वेतन विसंगति की मांग को लेकर रेस्टा पहले भी तीन बार आदोलन कर चुका है।
गौरतलब है कि द्वितीय श्रेणी और नवनियुक्त वरिष्ठ अध्यापक का सही वेतन 6500-10,500 वेतन श्रंखला और मूल वेतन 16,290 न्यायोचित है, मगर 2013 से इन शिक्षकोें को ये वेतन लाभ नहीं मिल पाया है। वहीं दूसरी और वेतन विसंगति के चलते इन अध्यापकों को छठे वेतन का सही लाभ नहीं मिल पाया है। वर्तमान में इन शिक्षकों को 10,230 वेतन मिल रहा है, जो कि सही नहीं है।


इस संदर्भ में रेस्टा ने मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों, सासंदों से अपनी पीड़ा जाहिर की, मगर अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। रेस्टा के प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम चौधरी ने बताया कि सरकार की मंशा अगर नहीं है तो हम आंदोलन की राह पकडे़गे। हम हमारा हक मांग रहे हैं और कुछ नहीं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography