Important Posts

Advertisement

ऐसा क्या हुआ जो शिक्षकों को करना पड़ा प्रदर्शन

नागौर. शिक्षक संघर्ष समिति नागौर द्वारा एरियर व स्थाईकरण को लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया।
इससे पहले संघर्ष समिति के अध्यक्ष विद्याधर थोरी, शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड, प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष हरलाल डूकिया, बुधराम कटारिया व कई अन्य संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मानासर पशु प्रदर्शनी स्थल पर बैठक कर शिक्षकों के स्थाईकरण व एरियर को लेकर विचार व्यक्त किए।
इसके बाद पशु प्रदर्शनी मैदान से सिर पर टॉपी लगाकर व हाथों में बैनर व तख्ततियां लेकर कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष लोमरोड ने कलक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन के दौरान  संबोधित करते हुए शिक्षकों की मांगों से अवगत कराया। इसके बाद शिक्षकों का प्रतिनिधियों का मण्डल जिला परिषद एओ हरिराम राड़ व प्रारम्भिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला परिषद सीओ नहीं होने के कारण शिक्षकों की समस्या को कोई हल नहीं निकल पाया। हालांकि शिक्षकों को बोनस दिए जाने व सोमवार को सीओ की मौजूदगी में उक्त प्रकारणों पर निर्णय लिए जाने की बात पर शिक्षकों ने प्रदर्शन समाप्त किया। प्रदर्शन के दौैरान शिक्षक संघर्ष समिति के जिला मंत्री सुरेन्द्र जाजड़ा, जरजीत काला, रामनिवास खोखर, ऋषिराज, सुभाष, दौलतराम उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography