Important Posts

Advertisement

लक्ष्य निर्धारित कर करें कड़ी मेहनत : राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष

बालोतरा  । कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। लक्ष्य तय कर मेहनत करने वालों को सफलता निश्चित मिलती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार ने रविवार को गांव कुड़ी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि छात्र परिस्थितियां विपरीत होने के बावजूद कभी घबराएं नहीं। हालात से समझौता नहीं करें।
हिम्मत से मुकाबला करें। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान कल्याणपुर हरिसिंह उमरलाई ने कहा कि बोर्डपरीक्षा नजदीक है।
छात्र कड़ी मेहनत करें। अच्छे अंक प्राप्त कर कामयाब बनें। देश व समाज की सेवा करें। विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, दामोदर व्यास,
विजयसिंह खारवाल, जिला परिषद सदस्य खेताराम कालमा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बजरंग पालीवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण नागर, बाबूलाल नामा,
बीरबल विश्रोईआदि मौजूद थे। प्रधानाचार्य माधुसिंह चारण ने आभार ज्ञापित व संचालन शैतानसिंह राजपुरोहित ने किया।
स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ।
मुख्य अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष ललित के पंवार ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अध्ययन करें।
इस पर कामयाबी आपके कदम चूमेगी। अमीरों के लाखों रुपए से बढ़कर गांव के किसान दानदाता के हजार रुपए अधिक होते हैं। छात्र जीवन मे कभी घबराएं नहीं। परिस्थितियों का मुकाबला हिम्मत के साथ करें।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान हरिसिंह उमरलाई ने कहा कि शिक्षादान महादान है। दानदाताआंे के कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है।
विशिष्ठ अतिथि जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा. सरोज कौशल ने कहा कि विद्या एक ऐसा धन है, जिसे खर्च करने पर यह उतना ही बढ़ता है।
इसलिए अधिकाधिक लोगों तक ज्ञान पहुंचाएं। उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, उप प्रधान करनाराम चौधरी,
व्यापार मण्डलअध्यक्ष दौलाराम कुआं ने भी विचार व्यक्त किए। छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
दानदाताओं का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख मदनकौर, पचपदरा सरपंच विजयसिंह खारवाल,
कल्याणपुर सरपंच राधादेवी कुआं, बजरंग पालीवाल, ओम बांठिया, खेताराम कालमा, दामोदर व्यास, लुणचन्द बागरेचा आदि मौजूद थे। प्रधानाचार्य ओमाराम पालीवाल ने आभार व्यक्त किया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography