Important Posts

Advertisement

शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर माने ग्रामीण

भास्करन्यूज | रामसीन निकटवर्ती बूगांव में पंचायत सहायक भर्ती प्रकिया में धांधली का आरोप लगाकर अनशन पर बैठे ग्रामीण एसडीएम की समझाइश के बाद मान गए, लेकिन चेतावनी दी कि शुक्रवार शाम तक तीनों शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बूगांव पंचायत में पिछले पांच दिनों से पंचायत सहायक भर्ती में धांधली को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के तीन शिक्षक उनके चहेते लोगों को सहायक पद पर चयन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उन तीनों को हटाने के लिए अनशन शुरू कर दिया। जिस पर भीनमाल एसडीएम रेणू सैनी ने ग्रामीणों से समझाइश कर शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इस कारण गुरुवार को फिर से ग्रामीणों ने अपने बच्चों को भी स्कूल भेज दिया। साथ ही चेतावनी दी कि शुक्रवार को उक्त शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो पुन: आंदोलन शुरू किया जाएगा। ग्रामीण कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमन नेहरा, अध्यापक हमीरदान चारण, हरिसिंह चारण को विद्यालय से हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं शिक्षकों ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सरकार की गाइड लाइन से ही पंचायत सहायकों की भर्ती की गई। कोई धांधली की शिकायत है तो उनके विरुद्ध जांच करवाई जा सकती है।

इनकाकहना है...

^एसडीएमके आश्वासन के बाद पांचों गांवों के ग्रामीणों ने गुरुवार को बच्चों को स्कूल भेज दिया है। शुक्रवार को तीनों को नहीं हटाने पर पुन: आंदोलन किया जाएगा। -विजय प्रजापत,बूगांव सरपंच

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography