Important Posts

Advertisement

राजस्थानः अगर छात्रों की इस बार आई सी ग्रेड तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए पांचवी कक्षा की अनिवार्य की गई बोर्ड परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने एक और कदम उठाया है.

दरअसल, विभाग ने शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ-साथ परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने की कवायत शुरू की है. इसके तहत इस बार अगर पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सी और डी ग्रेड मिली तो अध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले सिर्फ डी ग्रेड आने पर ही शिक्षक पर कार्रवाई की जाती थी और डी ग्रेड के विद्यार्थियों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा होने पर हेड मास्टर और सब्जेक्ट टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब वहीं अगर सी ग्रेड मिलने वाले छात्रों की संख्या भी पचास प्रतिशत से अधिक रहती है तो हेड मास्टर और सब्जेक्ट टीचर के खिलाफ 17 सीसीए के तहत ही कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि परीक्षा परिणाम में ग्रेडिंग सिस्टम से परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा और उसमें स्कूल के हेड मास्टर्स के लिए भी 8वीं बोर्ड की तरह ही आदेश लागू किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग हेड मास्टर्स को 17 सीसीए के तहत पहले नोटिस जारी करता है. उसके बाद व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उन्हें बुलाया जाता है. अगर हेड मास्टर के जवाब से विभाग संतुष्ट नहीं होता है तो उन पर कार्रवाई की जाती है, जिसके तहत निलंबन, वेतन वृद्धि पर रोक लगाई जा सकती है.

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography