Important Posts

Advertisement

शिक्षा से जुड़ी घोषणाएं अभूतपूर्व, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा-शिक्षा राज्यमंत्री

जयपुर, एक फरवरी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने लोकसभा में केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा बुधवार को प्रस्तुत आम बजट को ऎतिहासिक बताते हुए कहा है कि इसमें विवेकपूर्ण राजकोषीय प्रबंधन के साथ ही सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया गया है।
उन्होंने बजट में शिक्षा से जुड़ी घोषणाओं को अभूतपूर्व बताया तथा कहा कि इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
आज यहां आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि विद्यालयों में वार्षिक ज्ञान परिणाम मापने की प्रणाली शुरू करने के प्रस्ताव से विद्यार्थियों को व्यवहार में निरंतर आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। वे अपने शैक्षिक स्तर में वृद्धि करने के लिए उत्सुक रहेंगे। उन्होने बजट में विद्यार्थियों की सृजनशीलता को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान की शिक्षा और पाठयक्रम में लचीलेपन पर बल दिये जाने, विद्यार्थियों को सवोत्तम अध्यापकगणों द्वारा पढाये गये पाठयक्रमों को वर्चुअल (आभासी) उपलब्ध कराये जाने की घोषणाओं को भी बेहद महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि युगानुकूल शिक्षा की दृष्टि से इन कदमों के दूरगामी सकारात्मक परिणाम आएंगे।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में स्थानीय नवोन्मेष को प्रोत्साहित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा के लिए निधि सृजित करने की घोषणा से शैक्षिक नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रो. देवनानानी ने आम बजट के अंतर्गत देश में शिक्षा के अंतर्गत 79,686 करोड़ के बजट प्रावधान को ऎतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे देश में शिक्षा के जरिये सभी स्तरों पर विकास को सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने आम बजट के अंतर्गत सर्वशिक्षा अभियान सहित राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के लिए 29,556 करोड़ रुपये के तथा स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के लिए 10 हजार करोड़ रुपये राशि के प्रावधान को भी अभूतपूर्व बताया। उन्हाेंने कहा कि इससे देश में शिक्षा का तेजी से प्रसार किए जाने के साथ ही विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का भी विकास हो सकेगा।
उन्होने कहा कि शिक्षा, कृषि, कौशल एवं रोजगार आदि की दृष्टि से आम बजट देश को तेजी से विकास की राह पर ले जाने वाला है। उन्होंने प्रदेश के बीकानेर जिले में कच्चे तेल के आपातकालीन भंडार की घोषणा को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था को दीर्घकालीन लाभ होगा। उन्होंने बजट में राजस्थान के दो दर्जन रेलवे स्टेशनों पर सौर उर्जा संयत्रों की स्थापना करने, प्रदेश में गरीबों के लिए 10 लाख मकानों के निर्माण लक्ष्य आदि की भी सराहना की तथा कहा कि इससे सभी स्तरों पर विकास की राह आसान होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography