Important Posts

Advertisement

10वीं के विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी, 9 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और प्रवेशिका परीक्षा 2017 के विद्यार्थियों के रोल नंबर शनिवार को जारी कर दिए गए। यह परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी। इसमें 10 लाख 86 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। यह है पूरा मामला...
- बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के अनुसार 10वीं और प्रवेशिका परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट http:// rajeduboard.gov.inपर उपलब्ध करा दिये गये है।
-स्कूल प्रधान अपने स्कूल का कोड और पासवर्ड दर्ज कर अपने स्कूल के बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी परीक्षार्थियों के रोल नंबर,परीक्षार्थी का नाम,उसके माता-पिता का नाम,परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा हेतु चयनित विषय के नाम और अन्य सूचनाएं प्राप्त कर सकते है।
-बोर्ड की वर्ष 2017 की 10वीं परीक्षा में कुल 10,86,075 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,769 पंजीकृत किये गये हैं। बोर्ड द्वारा परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
*समस्या आने पर बोर्ड से करें संपर्क*
-बोर्ड के उपनिदेशक जनसंपर्क राजेंद्र गुप्ता के अनुसार यदि स्कूल को अपने किसी परीक्षार्थी के नाम,उसके माता-पिता के नाम अथवा विषयों में कोई त्रुटि नजर आती है तो स्कूल प्रधान सीधे बोर्ड को सूचित कर सकते है।
-स्वयंपाठी परीक्षार्थी को त्रुटि सुधार के लिए आवश्यक मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उस स्कूल प्रधान से संपर्क करेंगे जहां से उन्होंने ने अपना परीक्षा आवेदन पत्र भरा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography