Important Posts

Advertisement

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC की मुख्य परीक्षा फिर टाली, जानिए क्यों?

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 28 और 29 जनवरी को ली जाने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 फिर स्थगित कर दी गई है।
आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार विशेष पिछड़ा वर्ग के संबंध में हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका में 9 दिसंबर 2016 को पारित निर्णय के क्रम में 28 एवं 29 जनवरी 2017 को आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2016 स्थगित की जाती है। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए थे।
दिसंबर में भी स्थगित हुई थी परीक्षा
पूर्व में आयोग द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा 2016 का आयोजन 26 27 दिसंबर 2016 को प्रस्तावित था, लेकिन उस समय भी ओबीसी आरक्षण के चलते आयोग ने आरएएस प्री का परिणाम विस्तारित किया था। साढ़े 4 हजार से अधिक नए अभ्यर्थी इस परीक्षा में और शामिल किए जाने से आयोग ने दिसंबर में इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था।

आयोग ने परिणाम किया था विस्तारित
आरएएस प्री 2016 का परिणाम 15 सितंबर 2016 को घोषित किया गया था। इस समय आयोग द्वारा कुल 11 हजार 46 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। बाद में कोर्ट के आदेश पर 1 दिसंबर 2016 को कोर्ट के आदेश पर इस परीक्षा का परिणाम विस्तारित किया गया।
इस बार आयोग ने कुल 4592 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए और शामिल किया। कोर्ट का यह आदेश 28 नवंबर 2016 को आया था, अब आयोग ने कोर्ट के 9 दिसंबर 2016 को ओबीसी के आरक्षण को लेकर दिए आदेश के बाद यह परीक्षा स्थगित की है। आरएएस 2016 के कुल 725 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया जारी है।

कोर्ट एसबीसी का 5 प्रतिशत आरक्षण कर चुकी है निरस्त
कोर्ट ने 9 दिसंबर 2016 को अपने आदेश में एसबीसी के 5% आरक्षण आरक्षण को निरस्त कर दिया था। इसे देखते हुए ही आयोग को भी आरएएस में एसबीसी के अभ्यर्थियों को दिए आरक्षण को निरस्त करना पड़ेगा।

परिणाम होगा रिवाइज
अब आयोग कोर्ट के आदेश की अनुपालना में आरएएस प्री 2016 का परिणाम फिर रिवाइज करेगा। संशोधित परिणाम में एसबीसी के अभ्यर्थी बाहर होंगे। संभव है नए संशोधित परिणाम में अभ्यर्थियों की संख्या कुछ कम हो सकती है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography