Important Posts

Advertisement

RBSE-दसवीं और प्रवेशिका के रोल नंबर website पर जारी, exam 9 मार्च से

अजमेर।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं और प्रवेशिका परीक्षा के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं।
परीक्षाएं 9 मार्च से प्रारंभ होगी। दसवीं में 10 लाख 86 हजार 075 विद्यार्थी और प्रवेशिका के लिए 7 हजार 769 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि स्कूल प्रधान अपने स्कूल का कोड और पासवर्ड दर्ज कर अपने विद्यालय में पंजीकृत सभी परीक्षार्थियों के रोल नंबर, परीक्षार्थी का नाम, उसके माता-पिता का नाम, परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा के लिए चयनित विषय के नाम और अन्य सूचनाएँ प्राप्त कर सकते है।
किसी परीक्षार्थी के नाम, उसके माता-पिता के नाम अथवा विषयों में कोई त्रुटि हो तो बोर्ड को सूचित किया जा सकता है।
स्वयंपाठी परीक्षार्थी त्रुटि सुधार के लिए आवश्यक मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उस संस्था के प्रधान से सम्पर्क कर सकते हैं जहां से उन्होंने अपना परीक्षा आवेदन-पत्र भरा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography