Important Posts

Advertisement

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, विद्यालय परिसर में बन सकता हैं शहीद भदौरिया का स्मारक

बांसवाड़ा.ठीकरिया. ।जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाक सैनिकों की गोलाबारी के दौरान शहीद हुए ठीकरिया निवासी हर्षित भदौरिया का स्मारक बनाने को लेकर बुधवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय विकास प्रबन्धन समिति की बैठक नवीन त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई।

मुख्य अतिथि सरपंच नारेंग डोडीयार व विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच भरत राठौड, जयेश पण्ड्या, गिरीश रख, भरत पटेल, प्रेमजी राइवाल थे। इस दौरान संस्था प्रधान अश्विनी एवं सदस्यों ने स्मारक निर्माण के लिए विद्यालय परिसर की भूमि देने का प्रस्ताव पारित किया। इधर दो माह बाद भी ग्राम पंचायत की ओर से स्मारक के लिए जगह नहीं देने पर त्रिपुरा कॉलोनी के मुकेश पाठक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
माता- पिता करेंगे निर्णय
बैठक में उपस्थित विद्यालय विकास प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत ठीकरिया के सदस्य, शहीद हर्षित भदौरिया की माता ज्योति भदौरिया एवं पिता राजकुमार भदौरिया ने विद्यालय के सामने स्थित दो जगह भूमि का अवलोकन किया। सरपंच नारेंग डोडीयार का कहना है कि शहीद के माता-पिता को विद्यालय में दो जगह बताई है। उनके अंतिम निर्णय का इंतजार है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography