Important Posts

Advertisement

नए साल की उम्मीदें: बदलेगी तस्वीर, गांव भी बनेंगे स्मार्ट

दौसा. सियासी और आर्थिक हालात के बीच नए साल की शुरुआत जितनी उम्मीदों भरी है, उतनी ही बेचैन करने वाली भी है। फिर भी लोगों का मानना है कि वर्ष 2017 बड़े बदलावों का रहेगा। सबकी दिली इच्छा है कि नए साल में उनकी आमदनी बढ़े, बेरोजगारी घटे और मंदी का दौर खत्म हो। घर और बाहर दोनों जगह सहूलियत बढ़े। नए स्कूलें खुलें। शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएं।
एटीएम से कैश निकासी की सीमा खत्म की जाए। दीगर बात है कि भविष्य में कैश रखने की जरूरत खत्म होना तय है। मोबाइल या कार्ड ही हम सबका बटुए का पर्याय बन जाएगा। स्मार्ट शहरों की भांति जिला मुख्यालय की तस्वीर बदलेगी। गांव और कस्बे भी विकास के रथ पर सवार होकर शहरों से होड़ करतेनजर आएंगे। भ्रष्टाचार खत्म होगा। लोगों को कम से कम कतारों से मुक्ति मिल जाएगी।
विधायक 4 साल और सांसद 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे राज्य के 200 विधायकों के 5 साल के कार्यकाल में से 4 साल इस साल पूरे हो जाएंगे। इसी तर्ज पर प्रदेश के 25 सांसद भी अपना आधा कार्यकाल पूरा कर लेंगे। अगले चुनावों में ये सांसद-विधायक दुबारा यहां पहुंचेंगे या नहीं। इसकी भूमिका नया साल तय करना शुरू कर देगा।
1. फ्लाईओवर बनेगा दौसा. एनएच 11 ए पर दौसा से लालसोट तक फोरलेन सीसी सड़क व मिडवे के पास बाईपास तिराहे पर फ्लाईओवर बनेगा।
2. पशु अस्पताल बनेगाजिला मुख्यालय पर बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय व पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय का भवन 5.75 करोड़ लागत का बनेगा।
3. केयर टेकर सेंटर बनेगा जिला अस्पताल में नवजात की देखभाल के लिए केयर सेंटर(डीपीआईसी) 75 लाख का बनेगा। दूसरी मंजिल पर 2.68 करोड़ के पांच वार्ड और बनेंगे।
4. दो लिफ्ट लगेंगेअस्पताल में मरीजों को सुविधा के लिए 60 लाख में दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। श्यालावास में 35 करोड़ की लागत से तैयार सेंट्रल जेल का भवन।
5. महिला कॉलेज बनेगा लालसोट में महिला कॉलेज भवन व सिकराय में कॉलेज भवन बनेंगे। इस पर खर्च होंगे 3-3 करोड़ रुपए। बिदरखा में आदिवासी छात्रावास भवन व लालसोट में मॉडल स्कूल का भवन बनेगा।
6 . गौरव पथ बनेंगे दौसा, लालसोट, बांदीकुई व महवा में ढाई-ढाई करोड़ की लागत के गौरव पथ बनेंगे।
7. बाइपास का होगा विकास सैंथल मोड़ से जयपुर रोड बाइपास तिराहा एवं सोमनाथ चौराहा से आगरा रोड बाइपास तक नवीनीकरण पर 2.45 करोड़ लगेंगे।
8. 10 जीएसएस बनेंगे दौसा शहर में पौने दो करोड़ की लागत से बनेंगे 10 सार्वजनिक शौचालय। जिले में 10 जीएसएस बनेंगे। कृषि उपज मंडी दौसा में कृषि ज्ञान संदर्भ केंद बनेगा 80 लाख की लागत से।
9. जिले में बनेंगे 3 एनिकट जिले में बनेंगे तीन नए एनिकट। गादरवाड़ा गूजरान में 1.45 करोड़, मांगाभाटा में 1.4 करोड़ व कल्याणपुरा में 46 लाख की लागत आएगी एनिकट पर।
10.बीसलपुर का पानी मिलेगागर्मियों से पहले मिलेगा बीसलपुर का पानी, 14करोड़ की लागत से 32 किमी पाइप लाइन के जरिए शहर को रोजाना 20 लाख लीटर पानी मिलेगा
11. केंद्रीय बस स्टैंड बनेगा महवा में बनेगा केंद्रीय बस स्टैंड महवा में करीब दो करोड़ की लागत से केंद्रीय बस स्टैंड का निर्माण होगा। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
12. जवानों के घर बनेंगे बांदीकुई थाने में जवानों के लिए बनेंगे 2.67 करोड़ के 12 आवास पीडब्ल्यूडी कैंपस में जांच के लिए बनेगी क्वालिटी कंट्रोल लैब।
13. आईआईटी भवन बनेगा बसवा-सिकराय के नवीन भवनों में शुरू होगी सरकारी आईटीआई।
14.तहसील भवन बनेगा सिकराय में तैयार हो जाएगा तहसील का नया भवन। इसके अलावा नए साल में लोगों की सुविधा के लिए बांदीकुई-सिकराय क्षेत्र में 5 करोड़ के बनेंगी सड़कें।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography