Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला: आज पेश होगी सात हजार दस्तावेजों के साथ सौ पेज की चार्जशीट

जोधपुर।जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में आज एसीबी सौ पेज की पहली चार्जशीट पेश कर देगी। इसके साथ सात हजार दस्तावेज भी संलग्न होंगे। इसमें भर्ती बोर्ड के सदस्यों और लाभार्थियों की मिलीभगत का ब्यौरा होगा। यह होगा चार्जशीट में...

- यह चार्जशीट पूर्व कुलपति बीएस राजपुरोहित व पूर्व विधायक जुगल काबरा समेत गिरफ्तार छह आरोपियों के खिलाफ होगी।
- एसीबी ने अपनी जांच में अब तक 64 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से 43 वे लाभार्थी हैं जिन्हें नियुक्तियां मिली थीं।
- भर्ती प्रक्रिया से जुड़े 21 लोगों को भी आरोपी माना गया है। इनके खिलाफ जांच जारी रहेगी और बाद में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की जाएगी।
- एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि भर्ती घोटाले में राजपुरोहित, काबरा के अलावा प्रो. डूंगरसिंह खींची, पूर्व डीन श्यामसुंदर शर्मा, प्रो. दरियावसिंह चूंडावत और क्लर्क केशवन के खिलाफ चार्जशीट पेश की जाएगी।
- तीन साल से चल रही इस जांच को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तेरह जनों की टीम ने हजारों पन्नों को खंगाला।

एफआईआर से अलग होगी चार्जशीट

- इस घोटाले में पूर्व कुलपति समेत 17 आरोपियों के खिलाफ एसीबी में एफआईआर दर्ज हुई थी।
- उसमें पूर्व विधायक काबरा का नाम नहीं था और लाभार्थियों में 7 जनों के नाम थे।
- एसीबी की जांच में काबरा भी आरोपी माने गए इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।
- लाभार्थियों की संख्या भी 43 तक पहुंच गई जिनकी नियुक्तियां गलत मानी गई है।
- इसके अलावा भर्ती बोर्ड के मेंबर और प्रक्रिया से जुड़े 21 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

मेंबर व लाभार्थियों की मिलीभगत का ब्यौरा

- एसीबी की पहली चार्जशीट करीब 100 पेज की होगी। इसमें भर्ती बोर्ड के सदस्यों और लाभार्थियों की मिलीभगत का ब्यौरा होगा।
- आरोपों को सही बताने के लिए लगभग 7 हजार दस्तावेज भी चार्जशीट के साथ संलग्न होंगे।
- इसमें बताया जाएगा कि कैसे गलत ऑर्डिनेंस बनाया, बेक डेट में आवेदन लिए।
- यही नहीं, सब्जेक्ट एक्सपर्ट के विरोध को नजरअंदाज कर अयोग्यों को नौकरियां बांटी।
- इसमें भी भाई-भतीजावाद और पैसों का लेन-देन चला। लाभार्थी एक्सटर्नल से मिले हुए थे, उन पर पैसा खर्च किया ताकि वे इंटरव्यू में पास करें।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography