Important Posts

Advertisement

नियुक्ति में विलंब होने से धरने पर बैठे चयनित व्याख्याता

आरपीएससी से नव चयनित 11 विषयों के व्याख्याताओं को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। मामला कोर्ट में होने के कारण इनकी नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब हो रहा है।
उधर, समय पर नियुक्ति नहीं मिलने से खफा नव चयनित व्याख्याताओं ने शुक्रवार से शिक्षा निदेशालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठक नव चयनित व्याख्याताओं ने आरोप लगाया कि न्यायालय में चल रहे प्रकरण में सही तरीके से पैरवी नहीं हो रही है। यही कारण है कि बेवजह नियुक्ति प्रक्रिया में देरी की जा रही है। जबकि आठ विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल गई है। नव चयनित व्याख्याता संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2015 के संबंध में उच्च न्यायालय में 10 जनवरी को होने वाली सुनवाई में आरपीएससी द्वारा अपना पक्ष मजबूती से रखकर नियुक्ति में रही सभी बाधाओं को दूर करवाने तथा राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। धरने को ताराचंद पन्नू, महावीर सिंह चौहान, अरुण स्वामी, नरेंद्र राजपुरोहित, ओमप्रकाश सारण, संजय खान आदि ने संबोधित किया। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography