Important Posts

Advertisement

चार प्रिंसिपल बने डीईओ, पांच इधर-उधर, बीकानेर में शर्मा डीईओ प्रारंभिक

बीकानेर | शिक्षाविभाग में पांच जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए है। वहीं वर्ष 2016-17 की डीपीसी के साथ आरआर सूची के चयनित चार प्रिंसिपलों को डीईओ के पदों पर प्रमोट किया गया है। बीकानेर में ओमप्रकाश शर्मा को डीईओ प्रारंभिक के पद पर लगाया गया है।
वर्तमान में कार्यरत डीईओ प्रारंभिक मालचंद भास्कर 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। शर्मा को सेवानिवृत्त से रिक्त होने वाले स्थान पर लगाया गया है। शर्मा फिलहाल जयपुर में उपनिदेशक कं. माध्यमिक के पद पर कार्यरत है। वहीं पंजीयक विभागीय परीक्षाएं निदेशालय प्रारंभिक में डीईओ के पद पर कार्यरत दिनेश्वर पुरोहित को प्रधानाचार्य डाइट जालौर तथा डाइट जालौर में कार्यरत देवदत्त यादव को इनके स्थान पर लगाया गया है। इसके अलावा मूलचंद मीणा को डीईओ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में यथावत, रमेशचंद्र शर्मा को डीईओ प्रारंभिक श्रीगंगानगर लगाया गया है। रिव्यू-रिविजन के प्रमोट जिला शिक्षा अधिकारी रजिया सुल्तान को प्रधानाचार्य डाइट जोधपुर, गिरिजा वैष्णव को प्रोफेसर आईएएसई बीकानेर, सुशीला नागौरी को प्रधानाचार्य डाइट झालावाड़, रश्मि भार्गव को प्रोफेसर आईएएसई अजमेर में सेवानिवृत्ति से रिक्त होने वाले पदों पर लगाया गया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography