Important Posts

Advertisement

छठे वेतनमान की विसंगतियां दूर कर सांतवां वेतन मांगा

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षकों के छठे वेतनमान में रही वेतन विसंगतियों को दूर कर केंद्र के अनुरूप सातवां वेतनमान शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश आमंत्रित सदस्य गोपाल कुमावत, जिलाध्यक्ष गोपाललाल मीणा की अगुवाई में प्रदर्शन किया।
कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री नीतेश सोमानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में छठे वेतनमान में रही विसंगति को स्वीकार कर उसे दूर करने का वादा किया था। इसे तीन साल पूरे होने पर भी पूरा नहीं किया गया। संगठन ने जनवरी, 16 से छठे वेतनमान में रही वेतन विसंगतियों को दूर कर केंद्र के अनुरूप सांतवा वेतनमान शीघ्र लागू करने की मांग की। इस मैके पर पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल कटारा, सभाध्यक्ष अरविंद शर्मा, उपसभाध्यक्ष नानालाल मीणा, उपाध्यक्ष कृष्ण वल्लभ नागदा, मोहनलाल मीणा, प्रभुलाल मीणा, उदयलाल बलाई, कोषाध्यक्ष वेलाराम मीणा, उपशाखा अध्यक्ष प्रतापगढ़ देवीलाल मीणा, मंत्री हीरालाल मीणा, अरनोद उप शाखाध्यक्ष शंकरलाल मीणा, मंत्री रमेशचंद्र मीणा, बहादुरलाल मीणा, देवीलाल मीणा, प्रकाशचंद्र मीणा, नंदलाल मीणा, शंकरलाल मीणा, धरियावद उपशाखा अध्यक्ष गोपाल पालीवाल, मंत्री लच्छीराम कलासुआ, छोटीसादडी उपशाखा अध्यक्ष रमण कुमार गहलोत, पीपलखूंट उपशाखा अध्यक्ष विमल कुमार मीणा, मंत्री रमेशचंद्र मीणा सहित कई शिक्षक मौजूद थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography