Important Posts

Advertisement

शिक्षक ने दिया ईमानदारी का परिचय

रींगस | जलालपुरग्राम निवासी व्याख्याता कमल कुमार शर्मा ने सोमवार को खोया हुआ मोबाइल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।व्याख्याता शर्मा ने बताया कि मैं बीकानेर आगार की रोडवेज बस में रानोली जाने के लिए रींगस से सवार हुआ था। सीट पर बैठा तो मोबाइल में रिंग बजने लगी।
मैने सिट में फंसा मोबाइल निकालकर रिसीव किया तो एक उषा राठौड़ नाम की महिला बोली की शायद बस में मेरा मोबाइल रह गया है। राठौड़ ने अपना परिचय देते हुए बताया कि में गोविन्दगढ़ कॉलेज में प्राचार्य हूं जयपुर से बस में बैठकर गोविन्दगढ़ उतरी थी। इस दौरान बस में मोबाइल रह सकता है। पहचान सही पाए जाने पर पार्षद विष्णु गंगावत आदि की उपस्थित में रींगस बुलाकर मोबाइल लौटाया। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography