Important Posts

Advertisement

कनिष्ठ लेखाकार नियुक्ति को लेकर सौंपा ज्ञापन

बारां| कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा 2013 के चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति देने की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया है।

प्रतियोगी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी विकास पंकज शशांक सोनी ने बताया कि आरपीएससी की ओर से 4 अक्टूबर को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा आयोजित की थी। 7 नवंबर 2016 को परिणाम घोषित कर दिया गया। वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर ने नियुक्ति पर स्टे दे दिया है, जिससे चयनित 3776 अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उक्त परीक्षा में कथित फर्जीवाड़े की जांच कराने की याचिका असफल अभ्यर्थियों की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में लगाई गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से तथ्य प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया। वर्तमान में उच्च न्यायालय में इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से संबंधित 21 याचिकाएं विचाराधीन हैं। इस पर कोर्ट की टिप्पणी चुकी है कि विषय विशेषज्ञों की राय अंतिम मानी जाएगी। आपत्ति मांगे जाने के बाद आरपीएससी की ओर से दूसरी बार उत्तर कुंजी जारी की जा चुकी है। उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए निर्णय को देखा जाए तो परिणाम में किसी भी प्रकार का परिवर्तन अनपेक्षित है। ज्ञापन के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दिलाने की मांग की गई है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography