Important Posts

Advertisement

कर्मचारी महासंघ की राज्य सरकार को दो टूक, 'हमारी नहीं सुनी तो चुनाव में भुगतने होंगे परिणाम

जोधपुर । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारी संघ की ओर से 1 दिन पहले ही कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देने का निर्णय लिया गया हालांकि सुबह धरना देने तक पुलिस प्रशासन और कर्मचारी संगठन के नेताओं के बीच में बातचीत चलती रही और आखिर तक यह निर्णय लिया गया कि शांतिपूर्वक धरना दिया जाएगा।
इसके बाद में महा संघ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में कर्मचारी कलेक्ट्रेट के बाहर जुटे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मेड़तिया ने बताया कि राज्य कर्मचारी, बोर्ड, निगम, स्वास्थ्य संस्थान, पंचायत, सहकारी संस्था में काम करने कर्मचारी कई मांगों के लिए लगातार आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इसीलिए आज कर्मचारियों को सड़कों पर बैठने की नौबत आ रही है।
कर्मचारी सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं और सरकार इस पर कोई कारवाई नहीं कर रही है। इसलिए संयुक्त कर्मचारी महासंघ की ओर से तहसील स्तर से लेकर राज्य स्तर पर लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 15 सूत्री मांग मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography