Important Posts

Advertisement

सातवां वेतन आयोग रेट और डेट के साथ अविलंब मिले : त्रिलोक सिंह

राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के संस्थापक त्रिलोक सिंह ने कहा कि सातवां वेतन आयोग रेट डेट के साथ अविलंब शिक्षकों को दिया जाना चाहिए। त्रिलोक सिंह मंगलवार को प्रतापगढ़ प्रवास पर आए थे तथा शिक्षकों की जिला इकाई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ संस्थापक त्रिलोक सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने अगर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो मजबूरन शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने वेतनमान, शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षक जैसे कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रबोधकों के सेवा नियम बना कर शिक्षकों का दर्ज दिए जाने की भी पुरजोर मांग की। विशिष्ट अतिथि प्रदेशाध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा संगठन द्वारा शिक्षकों के हित में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक दुर्गा प्रसाद सुथार, जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान, सत्यनारायण शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व शिक्षक प्रेमचंद शर्मा सहित शिक्षकों ने अतिथियों का मालापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल बलाई ने किया तथा अंत में आभार जगदीशलाल शर्मा ने जताया। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography