भास्करसंवाददाता | बाड़मेर राज्य में शिक्षक भर्ती 2013 में गृह जिलों में पदस्थापित हुए शिक्षकों को रिलीव करने में शिक्षा विभाग के अफसरों की कारगुजारी सामने आई है। हाईकोर्ट जोधपुर के निर्देश पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से सभी जिलों के सीईओ को जारी किए गए सर्कुलर की बीईईओ ने पालना नहीं करते हुए मर्जी से करीब 5000 शिक्षकों को रिलीव कर दिया।