Important Posts

Advertisement

लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर...कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट 16 या 17 को

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के परिणामों के लिहाज से अगले सप्ताह के पहले तीन दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे। इस दौरान सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग और बहुप्रतीक्षित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

Rajasthan Board 12th Commerce Result 2016: सबसे पहले देखें यहां पूरा परिणाम

अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 16 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम शाम 6 बजे बोर्ड कार्यालय में घोषित होगा। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम भी एक दो-दिन में जारी होने की उम्मीद है।

विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी... rbse 12th वाणिज्य व विज्ञान का परिणाम आज

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 16 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम शाम 6 बजे बोर्ड कार्यालय में घोषित होगा। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम भी एक दो-दिन में जारी होने की उम्मीद है।

रीट का परिणाम 17 तक

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर  द्वारा आयोजित रीट परीक्षा का भी परिणाम तैयार कर लिया गया है। यह परिणाम 17 या 18 मई को घोषित कर दिया जाएगा। रीट परीक्षा के माध्यम से प्रदेश भर में 15 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेश में 8 लाख 13 हजार 977 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की उनियारा शाखा के चुनाव जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जिसमें धोलूराम मीना को लगातार तीसरी बार सर्व सम्मति से तहसील अध्यक्ष बनाया गया।चुनाव प्रभारी तुलसी राम मीना तथा चुनाव पर्यवेक्षक बाबू सिंह राजावत ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में

964 शिक्षकों का सेटअप बदलेगा, विद्यालयों में थमेगी तालाबंदी

टोंक माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों में शिक्षकों व व्याख्याताओं की कमी से होने वाली तालाबंदी पर इस वर्ष लगाम लगेगी। इसके लिए विभाग की ओर से सेट-अप परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे इसी माह प्रारम्भिक शिक्षा से 964 शिक्षकों का सेट-अप बदलकर माध्यमिक शिक्षा में नियुक्त किया जाएगा। इसके बदले माध्यमिक शिक्षा में लगे 197 प्रबोधक प्रारम्भिक शिक्षा को दिए जाएंगे।

शिक्षकों की समस्याओं का हो निराकरण

रामगंजमंडी | क्षेत्र में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से बीईईओ को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में संघ के उपशाखा अध्यक्ष मोहन चौधरी ने शिक्षकों को समय पर वेतन देने, स्कूलों में वर्षों से खारिज ़सामानों का निस्तारण करने, अवकाश प्रकरणों का निस्तारण कर एरियर भुगतान करने, सेवा पुस्तिका में अवकाशों का इंद्राज करने आदि मांगें की है।

अब वाइस चांसलर नियुक्ति में राजस्थान बनेगा रोल मॉडल

जयपुर। कुलपतियों के लिए अब आवेदन मांगे जाएंगे और समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी होगा। संभवतया यह पहल करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा। हाल ही में कुलपतियों के चयन पर उठे सवालों के बीच राज्यपाल कल्याण सिंह ने यह पहल की है।

शिक्षक दर्पण के समान होता हैं -प्रो.वासुदेव देवनानी

टोंक। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षक दर्पण के समान हैं तथा बालकों को दी जा जाने वाली संस्कारवान शिक्षा से शिक्षक की पहचान होती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से कोई भी बालक बालिका वंचित नहीं रहे, इस बात का हमें ध्यान रखना होगा।

कोचिंग का एंट्रेंस एग्जाम भी नहीं कर सके थे पास, बने आईएएस टॉपर

कोटा के विपिन गर्ग ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में बीसवीं रैंक हासिल की है। यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली। इससे पहले दो बार मेन्स क्वालिफाई करने के बावजूद वह इंटरव्यू पास नहीं कर सके थे असफलताओं से उनका शुरुआत से नाता रहा है, लेकिन हर बार उन्होंने इसे एक अवसर की तरह लिया और आज देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा टॉप करके दिखाई।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography