बीकानेर | मातृ दिवस पर राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् की ओर से प्रदेश के प्रथम शिक्षिका सशक्तिकरण अधिवेशन का आयोजन आठ मई को सूचना केंद्र अजमेर में किया जाएगा। अधिवेशन को लेकर शुक्रवार को बीकानेर जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई।
टोंक . अधिकतर सरकारी शिक्षक बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाना पसंद करते हैं, लेकिन देवली उपखण्ड के खरोही गांव के तीन शिक्षकों ने अपने पांच बच्चों का निजी स्कूल से नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाकर अनुकरणीय पहल की है। इतना ही नहीं उन्होंने आसपास के निजी विद्यालयों के संचालकों को चुनौती भी दी है कि उनके विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक स्तर 'ए' ग्रेड के समकक्ष रहेगा।