घाटोल| विद्यार्थीमित्र शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर बुधवार को जयपुर स्थित विधानसभा का घैराव किया। जिलाध्यक्ष गणपत कटारा ने बताया कि घैराव करने के बाद विद्यार्थी मित्रों से वार्ता नहीं की गई। जिस पर विद्यार्थी मित्र शिक्षा संकुल की पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।