February 2016 - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 29 February 2016

2012 की आरएएस परीक्षा को लेकर आरपीएससी को नोटिस

12:25:00
जोधपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को नोटिस जारी कर 2012 के राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हुई गड़बड़ी के आरोप का तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा।
Read More

जिले के 284 सरकारी स्कूल होंगे बंद

12:24:00
राज्य सरकार ने बीच सत्र में प्रदेश की हजारों स्कूलों को बंद कर समायोजित करने की ठान ली है। प्रदेश के कई जिलों के अलावा झुंझुनूं जिले के कई स्कूलों पर भी इसकी गाज गिरेगी। अप्रेल में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। 
Read More

शिक्षकों के लिए कम्प्यूटर सीखना अनिवार्य, लेनी होगी ट्रेनिंग

12:23:00
डिजिटल इंडिया का सपना साकार करने के लिए अब शिक्षकों को भी आईटी फ्रेंडली बनना होगा। सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ खुद भी पढ़ाई करनी होगी। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत आईटी फ्रेंडली बनाने के लिए कम्प्यूटर सीखने के निर्देश दिए हैं।
Read More

बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों को नहीं मिलेगा अवकाश

12:23:00
कोटा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होंगी। यह परीक्षा 153 केन्द्रों पर आयोजित होगी। दोनों परीक्षाओं के लिए 29 फरवरी को गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल में सुबह 7 बजे से पेपर का वितरण होगा।
Read More

शिक्षकों ने छात्र बनकर दी परीक्षा

12:22:00
भीलवाड़ा।शिक्षाविभाग के कार्मिकों को वार्षिक वेतन वृद्धि लेने के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा लेना क्या अनिवार्य किया, कई शिक्षक छात्र बन गए। रविवार को जिले में संपन्न आरकेसीएल की आरएस-सीआईटी परीक्षा में आधे से अधिक ऐसे परीक्षार्थी थे, जो सरकारी सेवा में शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं।
Read More

स्कूलों की समस्याओं को टीचर्स गंभीरता से लें : रश्मि शर्मा

12:21:00
राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा कापरेन के तत्वावधान में रविवार को शहर के सीनियर सैकंडरी स्कूल परिसर में स्नेह मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनिदेशक कोटा रश्मि शर्मा ने कहा कि विद्यालयों में आने वाली समस्याओं को शिक्षक गंभीरता से लें और विभाग तक पहुंचाएं। उनका समाधान होगा।
Read More

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में शिक्षकों ने की वेतन बिल से कटौती की मांग

12:21:00
झालावाड़|मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन योजना में कर्मचारियों से सीधे कटौती कर वेतन बिल से कटौती करने की मांग की गई। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में बालजी की छतरी पर बैठक का आयोजन किया गया।
Read More

मंत्री की मौजूदगी में उड़ा 'रेस्मा' का मखौल !

12:20:00
प्रदेश में 3 मार्च से राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है। लिहाज़ा बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं के आयोजन में सतर्कता बरतने के लिए 'रेस्मा' लगाईं गई है। 'रेस्मा' की व्यवस्था 31 मार्च तक लागू रहेगी। 
लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि रविवार को शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में ही 'रेस्मा' व्यवस्था का मखौल उड़ता नज़र आया।
Read More

हजारों शिक्षक कर रहे हैं मामूली वेतन पर नौकरी

12:20:00
प्रदेशभर में स्थायीकरण के अभाव में हजारों शिक्षकों को मामूली वेतन पर नौकरी करनी पड़ रही है। वर्ष 2012 के चयनित शिक्षकों पर आर्थिक संकट तो मंडरा ही रहा है बल्कि कई शिक्षक प्रथम व द्वितीय श्रेणी भर्ती के साथ अन्य भर्तियों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुछ तो तृतीय श्रेणी की नौकरी से तौबा कर चुके हैं। वर्तमान में सरकार इन शिक्षकों के करीब साढ़े 9 अरब रुपए पर कुंडली मार कर बैठी है।
Read More

Tuesday 23 February 2016

भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री

15:19:00
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर सोमवार को दिनभर विद्यार्थी मित्रों ने हंगामा किया। वे अपनी शर्ट उतारकर मुख्यालय के मुख्य गेट के सामने बैठ गए और अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। वे विद्यालय सहायक भर्ती का मामला कोर्ट में चलने तक सरकार से अस्थायी रूप से नौकरी देने की मांग कर रहे थे। अपनी मांग को लेकर वे रात तक भाजपा कार्यालय के सामने डटे रहे। मंत्रियों को भी था हंगामे का डर...
Read More

अब पांचवीं कक्षा में लागू होगा जिला बोर्ड!

15:18:00
विराटनगर . सरकार प्रदेश में आगामी सत्र से पांचवीं कक्षा में भी जिला स्तरीय बोर्ड लागू करने जा रही है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने तत्कालीन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को पास करने की अनिवार्यता लागूकर शिक्षा का ढर्रा खराब कर दिया। अब आने वाले सत्र से कक्षा 5 में जिला स्तरीय बोर्ड एवं 8वीं में बोर्ड के माध्यम से परीक्षा करवाई जाएगी।
Read More

राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक

15:17:00
सवाई माधोपुर| राजस्थानविद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक बजरिया स्थित महावीर पार्क में गुरुवार को संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष हेमराज दीक्षित ने बताया कि बैठक में विद्यालय सहायक भर्ती में रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में लक्ष्मीकांत कटारा, गिर्राज शर्मा, बृजलाल, बाबूलाल, सरोज, टीना, ओमप्रकाश, शिवचरण, देवीलाल, सुदेश, राजू, गिरधर आदि विद्यार्थी मित्र उपस्थित थे। 
Read More

राजस्थान: बिना भर्ती के होगा 1 लाख शिक्षकों का 'जुगाड़'

15:17:00
हीरेन जोशी/जयपुर राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षा विभाग बिना भर्ती के ही साल में छह माह के लिए एक लाख शिक्षकों की व्यवस्था करेगा। मौजूदा सत्र से ही यह प्रयोग शुरू किया जा रहा है। इसके तहत 800 से अधिक बीएड कॉलेजों के 94 हजार छात्रों और करीब 30 हजार बीएसटीसी छात्रों के लेसन सीधे सरकारी स्कूलों में ही दिलवाए जाएंगे।
Read More

विद्यालय समय में शिक्षक नहीं कर सकेंगे मोबाइल का उपयोग

15:16:00
श्याम शर्मा / रायपुर मारवाड़ रेलड़ा गांव के सरकारी स्कूल में मोबाइल बैटरी फटने से दो विद्यार्थियों के झुलस जाने के मामले को जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच कराने के साथ ही जिले के समस्त सरकारी स्कूलो के संस्थाप्रधान के नाम आदेश निकाला है। जिसमें विद्यालय समय में मोबाइल का उपयोग करते पाए जाने पर संस्थाप्रधान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।
Read More

शिक्षा के माध्यम से देशभक्त छात्र तैयार किए जाएं : देवनानी

15:16:00
प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से देश को बहुत कुछ मिलेगा 
विधायक रामहेत यादव ने किशनगढ़बास में कॉलेज खोलने, स्कूल में विज्ञान भूगोल विषय तथा कोटकासिम में मैथेमेटिक्स विषयों को लागू कराने की मांग रखी। कार्यक्रम के शुभारंभ में मंत्री ने मां सरस्वती मंदिर स्कूल कमरों का लोकापर्ण किया।
Read More

मोबाइल बेट्री से एल.ई.डी लाइट जलाना पड़ा मासूमों को भारी

15:15:00
ब्यावर.। निकटवर्ती रेलड़ा गांव स्थित सरकारी विद्यालय में बुधवार दोपहर कक्षा में बैठे विद्यार्थी के हाथ में मोबाइल की बैट्री फट गई। स्कूल में धमाका होने से शिक्षक व विद्यार्थी सकते में आ गए। शिक्षकों ने घायल विद्यार्थी को अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया।
Read More

अगले सत्र में 12900 शिक्षकों की नई भर्ती

15:14:00
जयपुर। राजस्थान में अगले शैक्षणिक सत्र से पहले राजस्थान सरकार करीब 41 हजार नए शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है जिनमें 12 हजार 900 शिक्षकों की नई भर्ती भी शामिल है जिसके लिए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को पत्र भेजा है।
Read More

चालीस हजार शिक्षकों को नियमित नहीं कर रही सरकार, शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

15:14:00
जयपुर| प्रदेशमें 2012 में आयोजित हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के बाद चयनित हुए 40 हजार शिक्षकों को सरकार नियमित नहीं कर रही है। राजस्थान बीएड और बीएसटीसी शिक्षक संघ ने जल्दी नियमित नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Read More

Monday 22 February 2016

शिक्षा विभाग पुरानी भर्तियों के शिक्षकों का लेवल निर्धारित करेगा

15:29:00
जयपुर | शिक्षाविभाग अब प्रारंभिक शिक्षा में लगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों का लेवल निर्धारित करेगा। शिक्षकों का लेवल निर्धारित करके शाला दर्शन पोर्टल पर इसे फीड भी कराया जाएगा। सोमवार को शिक्षा संकुल में शासन सचिव नरेशपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए गए।
Read More

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2013 : पात्रता पूरी करने वालों को नौकरी के आदेश

15:29:00
भरतपुर| हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2013 के मामले में भर्ती परिणाम से पूर्व पात्रता पूरी करने वाले प्रार्थियों को तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर नियुक्ति देने का निर्देश दिया है। यह आदेश खुशबू चौधरी अन्य की याचिकाओं को मंजूर करते हुए दिया। अधिवक्ता विजय पाठक ने बताया कि धौलपुर जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर भर्ती निकाली और इसके लेवल एक की पात्रता बीएसटीसी थी। 
Read More

शिक्षा विभाग ने आनन फानन में कई पदो की रिव्यू डीपीसी, नव नियुक्तों के दस्तावेजो की जांच

15:27:00
बीकानेर शिक्षा विभाग ने आनन फानन में कई पदो की रिव्यू डीपीसी, नव नियुक्तों के दस्तावेजो की जांच आदि तो कर ली लेकिन तीन माह के बाद भी न तो पदस्थापन आदेश जारी किए और न ही नियुक्तियां दी गई है।विभाग के इस रवैये से पदोन्नत हुए शिक्षक तथा बेरोजगारो में निराशा उत्पन्न हो रही है।
Read More

करोड़ों के बंगले का मालिक है नकल गिरोह का सरगना

15:26:00
पुलिस ने रीट परीक्षा के आयोजन से कुछ घंटों पूर्व जिस नकल गिरोह का भंडाफोड़ कर एक दर्जन लोगों को पकड़ा है, इसका सरगना तृतीय श्रेणी शिक्षक का भरतपुर के कुम्हेर गेट के पास बजरंग नगर कॉलोनी में करोड़ों का आलीशान बंगला है।
Read More

शिक्षकों ने विधायक को समस्या बताई

15:25:00
चौहटन |धनाऊ-सेड़वा ब्लॉक के 2012 में नियुक्त शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को चौहटन विधायक तरूणराय कागा को वेतन नियमितिकरण और स्थायीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों को परिवीक्षा काल पूरा किए 16-17 माह बाद भी इनका वेतन नियमितीकरण और स्थायीकरण नहीं होने से इनमें रोष व्याप्त है।
Read More

शिक्षक तो ये संगीत के लेकिन पढ़ा रहे बारहखडी

15:25:00
उदयपुर. संगीत इनका स्वाध्याय और आनंद का विषय था। जो कुछ मिला वो संगीत की ही देन था। संगीत ने नौकरी दी तो लगा कि इसी को प्रेरणा बनाकर जीवन के सुर साध लेंगे, लेकिन सरकारी नीतियों ने संगीतज्ञों से उनका प्रिय विषय ही छीन लिया। अपनी कला में महारात प्राप्त कई प्रतिभाओं को आज अन्य विषय पढ़ाने पड़ रहे हैं।
Read More

REET EXAM...अप्रेल में जारी कर दिया जाएगा परिणाम

15:22:00
अजमेर/सुरेश लालवानी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम अप्रेल में जारी कर दिया जाएगा। परिणाम के बाद सरकार की ओर से जिलावार पदों की घोषणा की जाएगी एवं अगले शैक्षणिक सत्र 21 जून से पूर्व अध्यापकों की नियुक्ति हो जाएगी।
Read More

Thursday 11 February 2016

वाट्सअप पर फर्जी पेपर बेच रहे 38 को पकड़ा

14:26:00
जालोरजिले के तहत भीनमाल जेल में बंद नकल गिरोह सरगना जगदीश विश्नोई शनिवार देर रात को जोधपुर में रीट का पेपर अपने गिरोह को जोधपुर में सप्लाई कर इसे आउट करने की फिराक में था। इसके लिए प्रति अभ्यर्थी 2 लाख रुपए लिए जाने थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने देर रात अलग-अलग जगहों से एक सरकारी शिक्षक सहित सात युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने गिरोह के पास से 18 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, आठ मोबाइल सहित दो बोलेरो वाहन बरामद किए। 
Read More

Tuesday 9 February 2016

12 held for taking money to leak REET question paper

20:50:00
Twelve persons were arrested and several others detained in various districts for allegedly duping candidates appearing for the Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) by 'leaking' fake question papers for the test conducted today.
Read More

Guidelines to check & download REET Answer Key 2016

20:49:00
  • You need to go to the official website @ rajeduboard.rajasthan.gov.in
  • In the further process, you should search & click on the link to check REET Answer Key 2016
  • Select your exam code among all of the codes.
Read More

REET Exam - 38 held for attempt to leak exam paper

20:48:00
Alwar: In a major breakthrough to curb the malpractice of copying and paper leaking during the Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET), a team of special operation group (SOG) in association with police of various districts arrested 38 persons for alleged attempt to leak the paper. A high-tech gang of Bharatpur was also busted that had got bluetooth installed in shoes to facilitate candidates in copying.
Read More

REET 2016 Answer Key For Level 1& Level 2 Exam Cut Off Marks

20:47:00
Rajasthan Eligibility Examination for Teachers – REET 2016 Answer Key for Level 1 and Level 2 exam will soon declare by Board of Secondary Education, Rajasthan.
Read More

Rajasthan : Cop, journalist arrested for duping REET candidates

20:46:00
Police on Monday arrested five people, including a Jaipur-based woman journalist and a police constable in Ajmer, for duping candidates of the eligibility exam for teachers in the state in the name of leaking question papers and answer keys.
Read More

REET: किसी की उतरवाई चुन्नी, किसी की बाली, ऐसे हुई EXAM में चेकिंग

20:46:00
सीकर. राजस्थान एलिजिबल एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) परीक्षा में चेकिंग के दौरान एग्जाम सेंटर पर महिला कैंडिडेट्स की चुन्नी, बाली, चूड़ी और मंगलसूत्र उतरवा दिए गए । इस दौरान कुछ महिला कैंडिडेट्स जिनकी हाल ही में शादी हुई थी, उन्होंने मंगलसूत्र और चूड़ी उतारने से मना कर दिया। सख्त हिदायत मिलने पर मजबूर होकर उन्हें भी ऐसा करना पड़ा। 
Read More

REET : पति दे रहा था परीक्षा, अस्पताल में पत्नी की मौत

20:44:00
अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान एक अनहोनी घटना भी हुई। बांसवाड़ा जिले का आशार्थी सतीशचन्द्र पुत्र प्रवीणचन्द्र व्यास निवासी इटाउवा राबाउमावि, टाउन नईबस्ती में परीक्षा दे रहा था, वहीं दूसरी ओर उसकी पत्नी का निधन हो जाने से मातम छाया हुआ था। 
Read More

REET PRT answer key 2016

मेरे विचार से ...........1st लेवल में कट ऑफ

19:56:00
मेरे विचार से ...........1st लेवल में कट ऑफ
Gen male - 110 marks
female - 108 marks
Read More

REET - अब सरकार यह सोच रही है कि आगे क्या प्रक्रिया अपनाई जाए ?

19:54:00
अब सरकार यह सोच रही है कि आगे क्या प्रक्रिया अपनाई जाए ?
जिनके 60% से ऊपर अंक है उन अभ्यर्थियों से जिलेवार रिक्तियों के अनुसार पुनः आवेदन प्राप्त किआ जाए या फिर इसी परीक्षा के आधार पर merit बनाकर आगे की कार्यवाही की जाए।
Read More
Recent Posts Widget

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved