जालोरजिले के तहत भीनमाल जेल में बंद नकल गिरोह सरगना जगदीश विश्नोई शनिवार देर रात को जोधपुर में रीट का पेपर अपने गिरोह को जोधपुर में सप्लाई कर इसे आउट करने की फिराक में था। इसके लिए प्रति अभ्यर्थी 2 लाख रुपए लिए जाने थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने देर रात अलग-अलग जगहों से एक सरकारी शिक्षक सहित सात युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने गिरोह के पास से 18 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, आठ मोबाइल सहित दो बोलेरो वाहन बरामद किए।