Important Posts

Advertisement

नौकरियां देने वाला RPSC हुआ बेरोजगार, अब ना कोई परीक्षा ना कोई साक्षात्कार

अजमेर। वर्ष 2016 में लगातार 11 महीने तक व्यस्त रहने वाले राजस्थान लोक सेवा आयोग में दिसम्बर खाली रह गया। इस माह में आयोग में न कोई परीक्षा है न ही कोई साक्षात्कार ही आयोजित किया जा रहा है।
आरपीएससी में जनवरी से लेकर नवम्बर तक का समय व्यस्ततम रहा।
ग्यारह महीने में आयोग ने एक दर्जन से अधिक विभागों में भर्तियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित कराए।
आयोग ने 2012 से लंबित चली आ रही आरएस भर्ती 2013, स्कूल व्याख्याता भर्ती 2015, तकनीकी शिक्षा विभाग में व्याख्याता भर्ती, पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2011 और 2013, कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013, पीटीआई भर्ती 2013, चिकित्सा विभाग में सहायक आचार्य भर्ती सहित भर्तियों का निस्तारण 2016 में किया है।
लेकिन आयोग में नवम्बर और दिसम्बर लगभग खाली रहे हैं। नवम्बर में जहां नाम मात्र के साक्षात्कार आयोजित किए गए वहीं दिसम्बर में न तो कोई साक्षात्कार है न ही कोई परीक्षा प्रस्तावित है।
जनवरी 2017 में भी 28 और 29 नवम्बर को आरएएस भर्ती 2016 की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं 12 फरवरी को पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2016 होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography