Important Posts

Advertisement

बेरोजगारों ने लगाया RPSC में झाडू, परिणाम जारी करने की मांग

अजमेर। पीटीआई-2013 के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर धरने पर बैठे बेरोजगार अभ्यर्थियों ने बुधवार को आरपीएससी कार्यालय में श्रमदान किया और जल्द भर्ती करने की मांग की।
बेरोजगार अभ्यर्थियों ने बुधवार को केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आरपीएससी परिसर में सफाई की। अभ्यर्थियों ने हाथ में झाड़ू थाम परिसर का सारा कचरा साफ किया, साथ ही प्रशासन से पीटीआई भर्ती-2013 में बचे 421 पदों को शीघ्र भरने की मांग की। इस मौके पर पर हरिराम ने बताया कि रि-शफल की मांग को लेकर 5 दिसम्बर से अभ्यर्थी धरने बैठे हैं लेकिन, आरपीएससी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पीटीआई की भर्ती के लिए आरपीएससी ने परीक्षा 2013 में परीक्षा कराई थी। जिसमें 421 पद अभी भी रिक्त हैं। इसका रि-शफल परिणाम 5 महीने से आरपीएससी ने रोक रखा है। इन पांच महीनों में बेरोजगार पीटीआई अभ्यर्थी कई बार आरपीएससी के चक्कर लगा चुके हैं। अभ्यर्थियों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की बात कही है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography