Important Posts

Advertisement

देरी से पहुंचे शिक्षक, आधा घंटे बाद शुरू हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा

शहीदसुलतान सिंह सेठ मोहरी लाल पटवारी रामावि नोडल केन्द्र बागरियावास में संस्था प्रधान नोडल प्रभारी सहित शिक्षक बुधवार को देरी से पहुंचे। इसके कारण प्रश्न-पत्रों का वितरण समय पर नहीं हो पाया। इससे जिला समान अर्द्धवार्षिक परीक्षा आधा घंटे देरी से शुरू हुई।
नोडल केंद्र इस विद्यालय के 14 लोगों के स्टाफ में महज परीक्षा प्रभारी, एक अध्यापिका एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही सवा नौ बजे तक विद्यालय में उपस्थित हुए। अन्य अध्यापक 9.40 बजे तक पहुंचे। स्कूलों में जिला समान अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं जो दो पारियों में संपन्न होती है। पहली पारी में विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र वितरण करने का समय सुबह सवा नौ बजे का है, जबकि ड्‌यूटी रजिस्टर में दर्ज नामों के वीक्षक भी 9.20 तक स्कूल में नहीं पहुंचे। यहां तक कि स्वयं संस्था प्रधान अशोक कुमार शर्मा भी सुबह 9.35 पर स्कूल पहुंचे। प्रधानाध्यापक से देरी का कारण जाना गया तो उन्होंने जयपुर से आने के कारण देरी होना बताया। स्टाफ समय पर स्कूल नहीं पहुंचने से परीक्षा करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुई। विद्यार्थी परीक्षक, प्रश्न-पत्र उत्तर पुस्तिकाएं मिलने का इंतजार करते रहे। बागरियावास नावलाई गांवों में स्थित निजी विद्यालयों को पेपर इसी नोडल केद्र से मिलते हंै। उधर, निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों का आरोप है कि उन्हें सवा नौ बजे तक पेपर नहीं दिए जाते। इससे उनके स्कूलों में करीब आधा घंटे देरी से परीक्षा शुरू होती है। मामले को लेकर दो दिन से निजी स्कूलों के संस्था प्रधान जिला प्रश्न-पत्र प्रभारी सीकर को शिकायत भी कर चुके हैं।

^दोदिनों से निजी स्कूलों को इस नोडल केंद्र से परीक्षा प्रश्न-पत्र देरी से मिलने की शिकायतें मिली हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दयानंदशर्मा, जिला समान प्रश्न-पत्र परीक्षा प्रभारी, सीकर

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography