Important Posts

Advertisement

काउंसलिंग में रही गफलत , खाली पद भी भरे हुए बताए

भीलवाड़ा| प्रारंभिक शिक्षा के शून्य नामांकन वाले स्कूलों में पदस्थापित या अन्य कारणों से अधिशेष 59 शिक्षकों की काउंसलिंग से पुन:पदस्थापन प्रक्रिया मंगलवार को कलकीपुरा बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल में हुई। इस दौरान शाला दर्पण पोर्टल अपडेट नहीं होने का खामियाजा काउंसलिंग में आए शिक्षकों अफसरों को भुगतना पड़ा।
शाला दर्पण में कई शिक्षकों को अधिशेष बता रखा था। वहीं उसी स्कूल में पद रिक्त भी दर्शाए हुए थे। इससे काफी गफलत की स्थिति रही। काउंसलिंग के अंत तक अधिकारी शाला दर्पण में रही त्रुटियां सुधारने में लगे रहे। सुबह 8:30 से 10 बजे तक पंजीयन हुआ। 11 बजे काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु हुई। है। जिला परिषद की स्थापना समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद पदस्थापन आदेश जारी होंगे। काउंसलिंग में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) द्वितीय हेमंतकुमार द्विवेदी, एडीईओ (माध्यमिक) श्यामलाल सांगावत डॉ. शंकरलाल माली जगजितेंद्र सिंह सहित एडीईओ(प्रारंभिक)अशोक पारीक मौजूद थे।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मदन मोहन पारीक ने बताया कि काउंसलिंग के लिए 59 शिक्षकों को बुलाया गया। इनमें लेवल टू के 23, लेवल वन के 21, प्रबोधक 11, शारीरिक शिक्षक 2 तथा शिक्षाकर्मी 2 शामिल थे। इनमें से लेवल टू के 4 शिक्षक काउंसलिंग में नहीं आए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography