Important Posts

Advertisement

शिक्षा राज्य मंत्री ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से की चर्चा

जयपुर, 13 दिसम्बर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में चर्चा की। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अंतर्गत उनसे संबंधित कायोर्ं के बारे में जानकारी ली तथा विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज में शिक्षण से संबंधित कार्यों में सभी स्तरों पर इस तरह से कार्य किया जाए कि प्रकरणों के निस्तारण में गति आए। प्रो. देवनानी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रभावी प्रयास किए गए हैं। उन्होंने इन प्रयासों को भविष्य में भी जारी रखे जाने के साथ ही टीम भावना से कार्य किए जाने और राजस्थान को शिक्षा में देश का उत्कृष्ट राज्य बनाए जाने का आह्वान किया। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव श्री आनंद कुमार ने पंचायती राज विभाग में शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography