Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती के आवेदन अपलोड नहीं हो रहे, बढ़ेगी अंतिम तारीख

बांसवाड़ा| तृतीयश्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 और द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 तक के पुन: संशोधित परीक्षा परिणाम के अनुसार विज्ञापित पदों की संख्या तक अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थी के प्राप्तांकों की पदवार एवं श्रेणी वार कटऑफ लिस्ट जिला परिषद के बाहर चस्पा कर दी गई है।
जिसे देखने के लिए बुधवार को भी अभ्यर्थियों का तांता पूरे दिन लगा रहा। सूची में जिनके नाम थे, वे अपने मोबाइल से सूची का फोटो खींचते नजर आए। साथ ही कटऑफ लिस्ट विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

दस्तावेज सत्यापन के योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने बताया कि दस्तावेजों का सत्यापन गुरुवार-शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय में किया जाएगा। इसके बाद सत्यापन की कार्यवाही नहीं की जाएगी।

सरकारको बताई तकनीकी परेशानी सीईओधानका से यह पूछे जाने पर कि इस प्रक्रिया में एक दिक्कत रही है कि सभी आवेदन पत्र अपलोड नहीं हुए हैं, ऐसे में सत्यापन के लिए अभ्यर्थी कैसे पात्रता साबित कर पाएगा। जिस पर उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी में भी ये बात आई है और हम इस संबंध में जयपुर उच्चाधिकारी से बात कर रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो हम सत्यापन की तिथि आगे बढ़ा देंगे।

20अभ्यर्थियों के पहले अंक अधिक और बाद में कम : जिलापरिषद बांसवाड़ा की ओर से जारी कटऑफ लिस्ट में करीब 20 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके पूर्व की सूची में प्राप्तांक अधिक थे और बाद में जारी सूची में प्राप्तांक कम आए हैं। धानका ने बताया कि इस मामले की जांच करवाएंगे और उच्चाधाकारी को प्रकरण भेजकर वहां से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक कार्रवाई को अंजाम देंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography