Important Posts

Advertisement

तीन साल से भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होने से अभ्यर्थियों ने जताया आक्रोश

कनिष्ठ लेखाकार भर्ती के अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को गमलेश्वर पार्क में हुई। जिसमें भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर रोष जताया गया।


खुशवंत पाटीदार और मनोहर पाटीदार ओड़, खुशवीरसिंह चौहान डूंगरपुर, पारस पाटीदार वणीयाप, नीरज पाटीदार सूरजगांव, प्रवीण पाटीदार गोवाड़ी, पियूष पंड्या जेठाणा, कल्पेश पाटीदार सहित अभ्यर्थियों ने बताया कि 2013 में निकाली गई भर्ती पर उत्तर कुंजी को लेकर कोर्ट ने रोक लगाते हुए आरपीएससी को तलब किया था। लेकिन, जवाब नहीं दिए जाने से भर्ती प्रकिया पर रोक लगा दी। जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने आरपीएससी कार्यालय अजमेर में धरना देना तय किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि 2015 में नकल प्रकरण के चलते रद्द हुई भर्ती की पुन: परीक्षा इस साल सितंबर में हुई थी। अभी तक पदस्थापन नहीं हुआ है। इस तरह यह भर्ती तीन साल से अटकी हुई है।

सागवाड़ा. भर्ती प्रक्रिया में देरी को लेकर रोष जताते अभ्यर्थी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography