Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की कटऑफ आज जारी होगी

चार साल पूर्व पंचायती राज विभाग की ओर से कराई गई तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2012 के पुन: संशोधित परीक्षा परिणाम की कटऑफ सोमवार को घोषित की जाएगी।
इसी भर्ती के प्रथम लेवल और द्वितीय लेवल के संशोधित परिणाम विभाग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
कटऑफ जारी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि कितने नए अभ्यर्थी इसमें चयनित हुए हैं और कितने अभ्यर्थी भर्ती से बाहर होंगे। जिला परिषद के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए योग्य नए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदन पत्र को भरकर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ जिला परिषद कार्यालय में 22 और 23 दिसंबर को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि वेरीफिकेशन के लिए केवल नए चयनित अभ्यर्थियों को ही उपस्थित होना है। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने जिला परिषद में दस्तावेज सत्यापित करवा लिए है उन्हें फिर से आने की जरूरत नहीं होगी। वहीं निर्धारित तिथि के बाद किसी भी अभ्यर्थी के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया जाएगा। बता दें कि जिला परिषद ने 2012 में लेबल प्रथम में 135 तथा लेबल द्वितीय में 503 सहित 638 रिक्तियों का विज्ञापन जारी किया था। कई बार जारी संशोधित परिणाम के बाद विज्ञापित पदों से काफी अधिक शिक्षकों को जिला परिषद की ओर से 2012 से 2013 में समय समय पर नियुक्ति दी जा चुकी है। अब एक बार फिर संशोधित कट आफ जारी होने से कई अभ्यर्थी नियुक्ति मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography