Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जोधपुर में

जोधपुरमें होने वाली 30वीं राज्यस्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से टेबल टेनिस, बैंडमिंटन एथलेटिक्स की शिक्षकों की टीमें रवाना हो गई है।
सात बार राजस्थान विजेता टेबल टेनिस टीम के शिक्षक खिलाड़ी पवन किशोर बड़थ्वाल ने बताया कि इस बार टीम के खिलाड़ियों के हाैंसले बुलंद है। टीम कोच मसउदुल हक ने बताया कि जिले की टीम में पवन किशोर बड़थ्वाल, राजेश जांगिड़, नजीर मोहम्मद रामनिवास मोगा आिद खिलाड़ी भाग लेंगे। टीम प्रबंधक ने बताया कि बैंडमिंटन टीम में माणकचंद, सुरेश कुमार, सांवरमल, अमित वर्मा महेंद्रसिंह एवं एथलेटिक्स में रामनिवास, महंेद्रपाल, भंवरलाल कस्वा, सुभाष सहारण मंगलचंद आिद खिलाड़ी भाग लेंगे। टीम प्रभारी शारीरिक शिक्षक काशीराम होंगे।

रतनगढ़में कबड्‌डी प्रतियोगिता एक से

रतनगढ़| गांवपाबूसर में युवा कबड्‌डी प्रतियोगिता का शुभारंभ एक जनवरी से होगा। प्रतियोगिता में जूनियर सीनियर वर्ग की टीमें भाग लेगी। आयोजक सुरेशकुमार जांगिड़ ने बताया कि ज्ञानदीप बाल शिक्षण संस्थान में होने वाली प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography