Important Posts

Advertisement

शिक्षा समाधान पोर्टल कार्यालय डीडी कार्यालय में होगा स्थानान्तरित, ‘शिक्षा समाधान पोर्टल’ के अंतर्गत समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो --शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर, 7 दिसम्बर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं उप निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे शिक्षकों से सबंधित विभिन्न सेवा संबधित समस्याओं का त्वरित निदान करने की आदत डालें।
उन्होंने ‘शिक्षा समाधान पोर्टल’ के जरिए प्राप्त बकाया प्रकरणों का आगामी एक माह के अंदर-अंदर निस्तारण करने की भी अधिकारियों को हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि इस सबंध में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विलम्ब के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। प्रो. देवनानी ने बुधवार को ‘शिक्षा समाधान पोर्टल’ की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि ‘शिक्षा समाधान पोर्टल’ के अंतर्गत प्राप्त होने वाली शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने पोर्टल पर प्राप्त होने के तुरंत बाद संबंधित समस्या का यथोचित समाधान किए जाने के साथ ही इस प्रकार के प्रकरणाें की जाने वाली कार्यवाही से व्यक्तिगत उन्हें भी अवगत कराए जाने की हिदायत दी। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत ‘शिक्षा समाधान पोर्टल’ की नियमित मोनिटरिंग किए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबधित स्तर पर कार्यवाही के दिनों में भी गति लायी जाए। शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि ‘शिक्षा समाधान पोर्टल’ संबंधित कार्यवाही और समाधान व्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए पोर्टल कार्यालय को उप निदेशक कार्यालय में स्थानान्तरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों की समस्याओं का व्यवस्थित स्तर पर समाधान होगा तथा प्रक्रिया में होने वाली देरी को भी रोका जा सकेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography