Important Posts

Advertisement

चिड़ावा की बहू ने किया नाम रोशन, बनी आरएएस

चिड़ावा।चिड़ावा की बहू डॉ ममता ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चिड़ावा के शिव कॉलोनी स्थित मकान पर डॉ ममता के आरएएस मे चयन होनी खबर जैसे ही मिली वैसे ही बधाईयों का तांता लग गया।
डॉ ममता को ससुराल पक्ष का बहुत सपोर्ट मिला तथा आरएएस बनने के सपने को सच करने लिए डॉ ममता के पति होम्योपैथिक चिकित्ससक डॉ दर्शशन और उनके परिवार ने पूरा सहयोग दिया। डॉ ममता को उनकी सफलता पर सहायक कमिश्नर महिपाल सिंह ने फोन पर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि डॉ ममता फिलहाल सुरजगढ ब्लॉक में आर बी एस के चिकित्सक है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography