Important Posts

Advertisement

समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री से की वार्ता

सांचौर | राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष केशाराम मेहरा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी से वार्ता की।
ब्लॉक अध्यक्ष हरिराम खिलेरी ने बताया कि वार्ता के दौरान पातेय वेतन प्रधानाध्यापक को बाद जांच संशोधन, प्रोफार्मों पदोन्नति, 2012 के शिक्षकों को एरियर भुगतान दिसंबर तक देना, बोनस के आदेश के बाद नहीं मिलने, चितलवाना प्रकरण में लेखा कार्मिक के खिलाफ जांच कर ली गई है, शिक्षकों की गबन राशि का हल निकाला जायेगा, जीपीएफ, एसआई, एलआईसी, सीपीएफ की अप्राप्त कटौतियों का निस्तारण बीईईओ, डीईओ कार्यालय में लंबित प्रकरणों को निस्तारण करवाने, शाला दर्शन शाला दर्पण में रिक्त पद काउंसलिंग में नहीं बताए जाने उनको संशोधित करने सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा की जिसपर शिक्षा मंत्री देवनानी से सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस अवस पर सभाध्यक्ष शैतानसिंह गुर्जर, मुख्य महामंत्री अभिमन्युसिंह भदौरिया, बाबूलाल जैन, जोधपुर संभाग अध्यक्ष गोरधन बांगड़वा, गिरीश शर्मा सहित शिक्षक संघ पदाधिकारी मौजूद थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography