Important Posts

Advertisement

नियम बदलने से बीएसटीसी अभ्यर्थियों की नौकरी पर संकट

जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 की भर्ती प्रक्रिया के बीच नियम बदलने से 3 हजार अभ्यर्थियों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है।
नौकरी बचाने के लिए राजस्थान बीएड-बीएसटीसी शिक्षक संघ ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में खाद्य मंत्री बाबूलाल वर्मा और सचिवालय में मुख्य सचिव ओपी मीना को ज्ञापन दिया। संघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि भर्ती में दस्तावेज सत्यापन तक भर्ती के लिए तय योग्यता रखने वालों को ही इसमें योग्य माना था, लेकिन संशोधित परिणाम में आवेदन की अंतिम तिथि तक योग्यता रखने वालों को ही पात्र माना जा रहा है, जो गलत है। इससे करीब 3000 अभ्यर्थी प्रथम लेवल से बाहर हो रहे हैं। खाद्य मंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर नियम नहीं बदलने और पूर्व में नौकरी लग चुके शिक्षकों को नौकरी से नहीं हटाने की मांग की गई है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography